सेबी ने वैकल्पिक निवेश नीति पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया

सेबी ने वैकल्पिक निवेश नीति पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया

सेबी ने वैकल्पिक निवेश नीति पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: February 20, 2022 11:56 am IST

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने वैकल्पिक निवेश नीति (एआईएफ) पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है। यह समिति बाजार नियामक को एआईएफ क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर परामर्श देती है।

सेबी द्वारा जारी ताजा ‘अपडेट’ के अनुसार अब इस समिति के सदस्यों की संख्या 20 है।

सेबी ने इस समिति का गठन मार्च, 2015 में किया था। पहले इस समिति में 22 सदस्य थे। अभी तक इस समिति ने वैकल्पिक निवेश उद्योग पर तीन रिपोर्ट सौंपी हैं।

 ⁠

समिति के प्रमुख इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति हैं।

मूर्ति के अलावा समिति में सेबी, वित्त मंत्रालय, एआईएफ कंपनियों और उद्योग संघों से सदस्य शामिल हैं।

सेबी के अनुसार, समिति के सदस्यों में टीवीएस कैपिटल फंडस के गोपाल श्रीनिवासन, गाजा कैपिटल के सह-संस्थापक एवं प्रबंध भागीदार गोपाल जैन, एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ विपुल रूंगटा, इंडियन प्राइवेट इक्विटी एंड वेंचर कैपिटल एसोसिएशन की चेयरपर्सन रेणुका रामनाथ शामिल हैं।

इसके अलावा समिति में व्हाइट ओक कैपिटल मैनेजमेंट के संस्थापक एवं भागीदार प्रशांत खेमका, पीडब्ल्यूसी के भागीदार गौतम मेहरा, अनर्स्ट एंड यंग के भागीदार सुब्रमण्यम कृष्णन, वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के उपनिदेशक दीपक रंजन, एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट बैंकर्स ऑफ इंडिया के वाइस-चेयरमैन महावीर लुनावत और सेबी के कार्यकारी निदेशक सुजीत प्रसाद शामिल हैं।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में