सेबी ने निवेशक संरक्षण, शिक्षा कोष पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया, मोनिका हलन होंगी अध्यक्ष |

सेबी ने निवेशक संरक्षण, शिक्षा कोष पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया, मोनिका हलन होंगी अध्यक्ष

सेबी ने निवेशक संरक्षण, शिक्षा कोष पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया, मोनिका हलन होंगी अध्यक्ष

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : August 17, 2022/4:22 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने निवेशक संरक्षण और शिक्षा कोष (आईपीईएफ) पर अपनी सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है।

यह समिति निवेशक शिक्षा और सुरक्षा गतिविधियों की सिफारिश करती है। इन सिफारिशों को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) सीधे या किसी अन्य एजेंसी के जरिये लागू कर सकता है।

बाजार नियामक की द्वारा दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, आठ सदस्यीय समिति की अध्यक्षता अब एनआईएसएम में लेखक, वक्ता और प्रोफेसर मोनिका हलन करेंगी।

समिति की अध्यक्षता पहले सेबी के पूर्व पूर्णकालिक सदस्य जी महालिंगम कर रहे थे। महालिंगम से पहले समिति की अध्यक्षता आईआईएम-अहमदाबाद के पूर्व प्रोफेसर अब्राहम कोशी ने की थी।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ए बालासुब्रमण्यम, ब्रांड-बिल्डिंग डॉट कॉम के संस्थापक एम जी परमेश्वरन, नर्चर डॉट फार्म में व्यापार सेवाओं के प्रमुख और एनसीडीईएक्स के पूर्व एमडी और सीईओ विजय कुमार वेंकटरमन तथा फिनसेफ इंडिया के संस्थापक मृण अग्रवाल समिति के सदस्य बने रहेंगे।

समिति में सेबी के तीन अधिकारी भी शामिल हैं – कार्यकारी निदेशक जी पी गर्ग और मुख्य महाप्रबंधक संतोष शर्मा और जयंत जश।

भाषा

पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers