सेबी ने द्वितीयक बाजार के लिए परामर्श समिति का पुनर्गठन किया |

सेबी ने द्वितीयक बाजार के लिए परामर्श समिति का पुनर्गठन किया

सेबी ने द्वितीयक बाजार के लिए परामर्श समिति का पुनर्गठन किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : May 5, 2022/6:20 pm IST

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने द्वितीयक बाजार के लिए अपनी समिति का पुनर्गठन किया है।

यह समिति बाजार सुरक्षा, दक्षता और पारदर्शिता में सुधार के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी को सुझाव देती है।

सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 18 सदस्यीय सलाहकार समिति की अध्यक्षता अब नियामक के पूर्व पूर्णकालिक सदस्य जी महालिंगम करेंगे। इससे पहले सेबी ने 17 सदस्यी समिति का प्रमुख माधबी पुरी बुचु को बनाया था।

समिति में महालिंगम के साथ शेयर बाजारों और डिपॉजिटरी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) समेत कई संबंधित पक्षों के प्रतिनिधि और सेबी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

इसके अलावा ज़ेरोधा के सह-संस्थापक एवं सीईओ नितिन कामत, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ धीरज रेली, कोटक सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक जयदीप हंसराज, एसबीआईकैप सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ नरेश यादव और जेपी मॉर्गन के दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया अध्यक्ष लियो पुरी को भी समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)