सेबी ने शोध विश्लेषक संबंधी एफएक्यू पर परामर्श पत्र जारी किया |

सेबी ने शोध विश्लेषक संबंधी एफएक्यू पर परामर्श पत्र जारी किया

सेबी ने शोध विश्लेषक संबंधी एफएक्यू पर परामर्श पत्र जारी किया

Edited By :  
Modified Date: June 9, 2025 / 08:31 PM IST
,
Published Date: June 9, 2025 8:31 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने शोध विश्लेषकों से संबंधित मानकों में किए गए हाल के संशोधन को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (एफएक्यू) में कुछ नए बिंदुओं को शामिल करने का सोमवार को प्रस्ताव रखा।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इस संबंध में शोध विश्लेषक के लिए नियामकीय प्रावधानों से संबंधित अद्यतन एफएक्यूवाले एक मसौदा परिपत्र पर परामर्श पत्र जारी किया है।

इस मसौदे का उद्देश्य लोगों की प्रतिक्रिया जानना और सवाल-जवाब के प्रारूप में शोध विश्लेषक पर लागू विभिन्न प्रावधानों पर अधिक स्पष्टता लाना है।

सेबी (शोध विश्लेषक) विनियमन, 2014 शुरू में नौ दिसंबर, 2014 को प्रकाशित एफएक्यू से समर्थित था। लेकिन हाल ही में समीक्षा के बाद सेबी ने दिसंबर 2024 में सेबी (शोध विश्लेषक तीसरा संशोधन) विनियम, 2024 को अधिसूचित किया।

इन बदलावों को सुविधाजनक बनाने के लिए बाजार नियामक ने जनवरी 2025 में एक परिपत्र भी जारी किया, जिसमें शोध विश्लेषक के लिए अद्यतन दिशानिर्देशों का विवरण दिया गया था।

नियामक ने मसौदा परिपत्र पर 30 जून तक सार्वजनिक टिप्पणियां आमंत्रित की हैं।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)