सेबी चालू वित्त वर्ष के अंत तक एक घंटे के ‘ट्रेड’ निपटान की व्यवस्था करेगा
सेबी चालू वित्त वर्ष के अंत तक एक घंटे के ‘ट्रेड’ निपटान की व्यवस्था करेगा
मुंबई, पांच सितंबर (भाषा) बाजार नियामक सेबी चालू वित्त वर्ष के अंत तक एक घंटे के ‘ट्रेड’ निपटान की व्यवस्था करेगा और बाद में ऐसी प्रक्रियाओं को त्वरित बनाया जाएगा।
कुछ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने विदेशी मुद्रा से संबंधित चिंताओं का हवाला देते हुए निपटान चक्र को छोटा करने पर सवाल उठाए थे। इस बीच, एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि तीव्र निपटान की व्यवस्था वैकल्पिक है और निवेशक चाहें तो इससे बाहर रह सकते हैं।
अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ट्रेड निपटान को त्वरित बनाने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक रूपरेखा तैयार की है।
उन्होंने कहा कि इस समयावधि को एक दिन से एक घंटे तक और फिर त्वरित बनाने की योजना है।
अधिकारी ने कहा कि एक घंटे के ट्रेड निपटान के लिए प्रौद्योगिकी पहले ही मौजूद है, जबकि त्वरित निपटान के लिए अधिक उन्नत प्रौद्योगिकी की जरूरत होगी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



