सरकारी बैंकों में कार्यकारी निदेशकों के लिए 14 महाप्रबंधकों का चयन: एफएसआईबी

सरकारी बैंकों में कार्यकारी निदेशकों के लिए 14 महाप्रबंधकों का चयन: एफएसआईबी

सरकारी बैंकों में कार्यकारी निदेशकों के लिए 14 महाप्रबंधकों का चयन: एफएसआईबी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: August 23, 2022 10:07 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में कार्यकारी निदेशकों के पद के लिए 14 महाप्रबंधकों की पदोन्नति की सिफारिश की है।

एफएसआईबी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए निदेशकों की खोज का काम करता है।

एफएसआईबी ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कार्यकारी निदेशकों के लिए उपयुक्त नामों की सिफारिश करने के लिए 19 से 23 अगस्त के बीच 57 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया है।

 ⁠

ब्यूरो ने मंगलवार को बयान में कहा कि उम्मीदवारों के समग्र अनुभव को ध्यान में रखते हुए ब्यूरो ने कार्यकारी निदेशक के रूप में पदोन्नति के लिए 14 मुख्य महाप्रबंधकों और महाप्रबंधकों का चयन किया।

इनमें से कुछ सफल उम्मीदवारों में ललित त्यागी, विनोद कुमार, अशोक चंद्र, रामसुब्रमण एस, एम के जैन, एम परमशिवम, सुब्रत कुमार, एम वी एम कृष्णा और आर के साबू शामिल हैं।

इसके अलावा संजय विनायक मुदलियार, हरदीप सिंह अहलूवालिया, आशुतोष चौधरी, संजय रुद्र और लाल सिंह का भी चयन किया गया है।

एफएसआईबी की सिफारिश पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा लिया जाएगा।

भाषा जतिन अजय

अजय


लेखक के बारे में