Stock Market: बजट से पहले शेयर बाजार में उथलपुथल, सेंसेक्स 80500 और निफ्टी 24500 के नीचे

Stock Market: बजट से पहले शेयर बाजार में उथलपुथल, सेंसेक्स 80500 और निफ्टी 24500 के नीचे

Stock Market: बजट से पहले शेयर बाजार में उथलपुथल, सेंसेक्स 80500 और निफ्टी 24500 के नीचे
Modified Date: July 23, 2024 / 10:38 am IST
Published Date: July 23, 2024 10:05 am IST

मुंबई: Stock Market चालू वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश होने से पहले रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में चार पैसे मजबूत होकर 83.62 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों और अमेरिकी मुद्रा के अपने ऊंचे स्तर से नीचे आने से स्थानीय मुद्रा को मजबूती मिली। इसके अलावा विदेशी पूंजी प्रवाह ने भी रुपये को समर्थन दिया।

Read More: Crime News: होटल के बंद कमरे में इस हालत में मिला युवक का शव, देख पुलिस के भी उड़ गए होश, जानें मामला… 

Stock Market अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.64 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों में 83.62 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.44 पर रहा।

 ⁠

Read More: हनुमान जी की कृपा से इन राशि के लोगों पर होगी धन दौलत की बरसात, भाग्य रहेगा मेहरबान 

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 264.33 अंक चढ़कर 80,766.41 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 73.3 अंक की बढ़त के साथ 24,582.55 अंक पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.44 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,444.06 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में