सेंसेक्स 568 अंक चढ़ा, निफ्टी 14,500 अंक के पार

सेंसेक्स 568 अंक चढ़ा, निफ्टी 14,500 अंक के पार

सेंसेक्स 568 अंक चढ़ा, निफ्टी 14,500 अंक के पार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: March 26, 2021 10:52 am IST

मुंबई, 26 मार्च (भाषा) वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 568 अंक चढ़ गया, जबकि निफ्टी 14,500 अंक के पार निकल गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 568.38 अंक या 1.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,008.50 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 182.40 अंक या 1.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,507.30 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया। टाइटन, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो और नेस्ले इंडिया के शेयर भी लाभ में रहे।

 ⁠

वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, आईटीसी और मारुति के शेयरों में गिरावट आई।

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार उबर अए और अंत में मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी उल्लेखनीय लाभ के साथ बंद हुए।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी बढ़त में थे।

इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 2.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.22 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में