शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, रियल्टी, उपयोगिता शेयरों में खरीदारी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, रियल्टी, उपयोगिता शेयरों में खरीदारी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, रियल्टी, उपयोगिता शेयरों में खरीदारी
Modified Date: October 10, 2025 / 11:25 am IST
Published Date: October 10, 2025 11:25 am IST

मुंबई, 10 अक्टूबर (भाषा) रियल्टी और उपयोगिता शेयरों में खरीदारी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स लगभग 300 अंक चढ़ गया, जबकि निफ्टी 25,250 के स्तर से ऊपर था।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 299.21 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 82,471.31 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 70.05 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 25,251.85 पर था।

सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और टाइटन में उल्लेखनीय बढ़त हुई।

 ⁠

हालांकि, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल्स और भारती एयरटेल लाल निशान में थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,308.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत गिरकर 65.12 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में