शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 350 अंक से ज्यादा की तेजी, निफ्टी 17,600 के पार |

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 350 अंक से ज्यादा की तेजी, निफ्टी 17,600 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 350 अंक से ज्यादा की तेजी, निफ्टी 17,600 के पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : October 4, 2021/10:36 am IST

मुंबई, चार अक्टूबर (भाषा) शीर्ष कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में मजबूती के साथ सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 350 अंक से अधिक उछल गया।

शुरुआती सत्र में 59,156.62 की ऊंचाई छूने के बाद, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 340.95 अंक या 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,106.53 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 98.40 अंक या 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,630.45 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में लाभ पाने वालों में भारती एयरटेल लगभग दो प्रतिशत की बढ़त के साथ शीर्ष पर रही। इसके बाद डॉ रेड्डीज, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा और एचडीएफसी का स्थान रहा।

दूसरी ओर, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, टाइटन और पावरग्रिड के शेयरों को नुकसान हुआ।

पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 360.78 अंक या 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,765.58 पर और निफ्टी 86.10 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,532.05 पर बंद हुआ था।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को 131.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में हांगकांग और टोक्यो भारी नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई और सियोल छुट्टियों की वजह से बंद थे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत गिरकर 79.04 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

भाषा प्रणव

प्रणव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers