व्यापार युद्ध की चिंताओं से तेजी थमी, सेंसेक्स, निफ्टी स्थिर स्तर पर बंद

व्यापार युद्ध की चिंताओं से तेजी थमी, सेंसेक्स, निफ्टी स्थिर स्तर पर बंद

व्यापार युद्ध की चिंताओं से तेजी थमी, सेंसेक्स, निफ्टी स्थिर स्तर पर बंद
Modified Date: March 7, 2025 / 06:25 pm IST
Published Date: March 7, 2025 6:25 pm IST

मुंबई, सात मार्च (भाषा) वैश्विक व्यापार युद्ध को लेकर बनी अनिश्चितताओं से निवेशकों ने शुक्रवार को घरेलू बाजार में जोखिम लेने से परहेज किया। इससे बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में प्रमुख सूचकांक लगभग स्थिर स्तर पर बंद हुए।

विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में बिकवाली के रुख और घरेलू बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी का सिलसिला जारी रहने से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स दो दिनों की बढ़त के बाद 7.51 अंक फिसलकर 74,332.58 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 246.34 अंक चढ़कर 74,586.43 पर पहुंच गया था।

 ⁠

हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचसेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 7.80 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 22,552.50 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी 89 अंक बढ़कर 22,633.80 के स्तर पर पहुंच गया था।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘वैश्विक बाजार में अमेरिका के शुल्क लगाने और दूसरे देशों की जवाबी चेतावनियों के कारण अनिश्चितता बढ़ गई है। इस अस्पष्टता के कारण जोखिम से बचने की प्रवृत्ति बढ़ी है और इक्विटी को लेकर आकर्षण घटा है।’

नायर ने कहा कि इसके उलट भारतीय बाजारों ने व्यापार युद्ध की आशंका के बावजूद हाल में मजबूती को दिखाया है।

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से जोमैटो, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा और आईटीसी के शेयर चढ़कर बंद हुए।

दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक में नुकसान देखने को मिला।

छोटी कंपनियों से संबंधित बीएसई स्मालकैप सूचकांक 0.75 प्रतिशत चढ़ गया जबकि मिडकैप सूचकांक में 0.30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई में सूचीबद्ध 2,512 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,468 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए और 134 के भाव अपरिवर्तित रहे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में शोध प्रमुख देवर्श वकील ने कहा, ‘अमेरिकी शुल्क फैसलों से उपजी चिंताओं से बाजार धारणा सतर्क बनी रही। दरअसल वैश्वित वित्तीय बाजार इस व्यापार युद्ध के संभावित नतीजों को लेकर आशंकित हैं।’

इस कारोबारी सप्ताह में तेजी लौटने से सेंसेक्स कुल 1,134.48 अंक यानी 1.55 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहा जबकि निफ्टी ने 427.8 अंक यानी 1.93 प्रतिशत की तेजी दिखाई।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी गिरावट के साथ बंद हुए।

यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजारों में बृहस्पतिवार को गिरावट रही थी।

इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 2,377.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने शुद्ध आधार पर 1,617.80 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.32 प्रतिशत बढ़कर 70.38 डॉलर प्रति बैरल हो गई।

बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 609.86 अंक उछलकर 74,340.09 और एनएसई निफ्टी 207.40 अंक बढ़कर 22,544.70 पर बंद हुआ था।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में