विदेशी कोषों की निकासी की सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट

विदेशी कोषों की निकासी की सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट

विदेशी कोषों की निकासी की सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट
Modified Date: November 25, 2025 / 10:05 am IST
Published Date: November 25, 2025 10:05 am IST

मुंबई, 25 नवंबर (भाषा) विदेशी कोषों की निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजार कमजोरी के रुख के साथ खुले।

बहुत उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 124.95 अंक गिरकर 84,775.76 अंक पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 35.35 अंक के नुकसान के साथ 25,924.15 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, ट्रेंट और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में थे।

 ⁠

हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4,171.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,512.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

सोमवार को सेंसेक्स 331.21 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरकर 84,900.71 अंक पर, जबकि निफ्टी 108.65 अंक या 0.42 प्रतिशत के नुकसान के साथ 25,959.50 अंक पर बंद हुआ था।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में