GST लागू होने से पहले ही उछला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में तेजी

GST लागू होने से पहले ही उछला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में तेजी

GST लागू होने से पहले ही उछला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में तेजी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: June 19, 2017 2:46 pm IST

 

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में शेयर बाजार में खासी तेजी देखने को मिली, बात करें बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचंेच की तो सेंसेक्स और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी दोनों ही सुबह से तेजी के साथ खुले वहीं शाम को बंद होते वक्त भी सेंसेक्स 355 अंको की बढ़त के साथ 31312 अंक पर बंद हुआ। माना जा रहा है कि बाजार ने जीएटी लागू होने के उत्साह से बढ़त बना रहा है। 

 ⁠

लेखक के बारे में