एसईपीसी को झारखंड सरकार से 428 करोड़ रुपये का ठेका मिला

एसईपीसी को झारखंड सरकार से 428 करोड़ रुपये का ठेका मिला

एसईपीसी को झारखंड सरकार से 428 करोड़ रुपये का ठेका मिला
Modified Date: December 4, 2023 / 12:03 pm IST
Published Date: December 4, 2023 12:03 pm IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) निर्माण एवं इंजीनियरिंग कंपनी एसईपीसी लिमिटेड को झारखंड सरकार से 427.9 रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को पहले श्रीराम ईपीसी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।

ये परियोजना उन्हें झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से मिली है।

 ⁠

एसईपीसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि यह ठेका ‘‘टर्नकी आधार पर इनटेक वेल के निर्माण’’ से संबंधित है।

परियोजना को समझौते की तारीख से 27 महीने में पूरा किया जाना है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में