इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जा योजना के तहत 5,532 करोड़ रुपये के सात प्रस्तावों को मंजूरी

इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जा योजना के तहत 5,532 करोड़ रुपये के सात प्रस्तावों को मंजूरी

इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जा योजना के तहत 5,532 करोड़ रुपये के सात प्रस्तावों को मंजूरी
Modified Date: October 27, 2025 / 03:48 pm IST
Published Date: October 27, 2025 3:48 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जा विनिर्माण योजना (ईसीएमएस) के तहत मिले कुल 249 प्रस्तावों में से सात परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वैष्णव ने बताया कि स्वीकृत प्रस्तावों में प्रिंटेड सर्किट बोर्ड यानी मदरबोर्ड बेस, कैमरा मॉड्यूल, कॉपर लैमिनेट और पॉलीप्रोपिलीन फिल्म (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स में इस्तेमाल होने वाले कैपेसिटर के लिए जरूरी) के निर्माण से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी सचिव एस. कृष्णन ने कहा कि स्वीकृत परियोजनाओं में कुल 5,532 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है और इनसे करीब 5,195 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

 ⁠

कृष्णन के मुताबिक, इस योजना के तहत अब तक कुल 1.15 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

योजना के पहले चरण की समयसीमा 30 सितंबर को खत्म हो गई थी लेकिन पूंजीगत उपकरणों के लिए आवेदन की खिड़की फिलहाल खुली हुई है।

यह योजना देश में घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण पारिस्थितिकी को मजबूत करने और वैश्विक आपूर्ति शृंखला में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में