नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) रियल्टी फर्म शाकुंतलम लैंडक्राफ्ट की ग्रेटर नोएडा में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश से एक औद्योगिक पार्क स्थापित करने की योजना है। इसमें 600 से अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मझोली (एमएसएमई) इकाइयों को जगह दी जाएगी।
कंपनी की निदेशक पल्लवी गुप्ता ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में इस निवेश योजना की जानकारी देते हुए कहा कि यह औद्योगिक पार्क सूरजपुर में स्थित उस जमीन पर विकसित किया जाएगा जहां पर कभी कोरियाई वाहन कंपनी देवू मोटर्स का विनिर्माण संयंत्र हुआ करता था।
गुप्ता ने कहा, ‘‘हमने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में स्थित 204 एकड़ जमीन नीलामी में करीब 359 करोड़ रुपये में खरीदी है। हमने करीब 1,500 करोड़ रुपये के निवेश से इसे आला दर्जे के औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है जहां पर करीब 600 एमएसएमई इकाइयां मौजूद होंगी।’’
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस औद्योगिक पार्क से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रोजगार के करीब 25,000 अवसर पैदा होंगे। औद्योगिक पार्क के विकास में दो साल का वक्त लगेगा।
इस भूखंड को सबसे पहले 1980 में डीसीएम टोयोटा को आवंटित किया गया था लेकिन 1990 में इसे देवू मोटर्स को सौंप दिया गया था। वर्ष 2008 में पैन इंडिया ने इसे खरीदा लेकिन समूची राशि नहीं दे पाने की वजह से वह 2016 में अपना कब्जा गंवा बैठी थी।
इसके बाद वर्ष 2018 में इस जमीन पर बने संयंत्र एवं मशीनरी को कबाड़ के रूप में बेच दिया गया और खाली जमीन की बिक्री के लिए 10 बार नीलामी की गई। आखिरकार शाकुंतलम लैंडक्राफ्ट ने इसे खरीदा है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इंदौर में गुड़ में ग्राहकी अच्छी
36 mins agoसोना 450 रुपये उछला, चांदी के भाव अपरिवर्तित
38 mins ago