वैश्विक रुझान से सुधरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 385.84 और निफ्टी 125.20 अंक ऊपर चढ़ा
वैश्विक रुझान से सुधरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 385.84 और निफ्टी 125.20 अंक ऊपर चढ़ा
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेतों के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में भी थोड़ी मजबूती नजर आई। शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार खत्म होते तक सैंसेक्स 385.84 अंक पर था। अर्थात 1.10 फीसदी बढ़कर 35,423.48 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 125.20 अंक अर्थात 1.18 फीसदी ऊपर चढ़कर 10,714.30 अंक पर बंद हुआ।
वहीं आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त नजर आई। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1.81% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.96% की बढ़ोतरी नोट की गई। जबकि निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1.90% तक बढ़कर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर, कुपवाड़ा में सेना ने मार गिराया एक आतंकी, पुलवामा में भी मुठभेड़
शुक्रवार को कारोबार के दौरान बैंक, ऑटो, फार्मा, मेटल, आईटी शेयरों में। जबकि बैंक निफ्टी इंडेक्स 29 अंक बढ़ा और बढ़कर 26348 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ऑटो में 0.65%, निफ्टी फार्मा में 0.28%, निफ्टी आईटी में 0.78%, निफ्टी मेटल में 2.72% की बढ़त रही।
आज के कारोबार में टॉप गेनर्स शेयर्स में रिलायंस, गेल, टाइटन, हिंडाल्को, अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, यस बैंक, आइडिया रहे। जबकि टॉप लूजर्स शेयरों में डॉ रेड्डी लैब्स, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, सन फार्मा रहे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



