नई उंचाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 0.29% और निफ्टी 0.45% ऊपर चढ़ा
नई उंचाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 0.29% और निफ्टी 0.45% ऊपर चढ़ा
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिल रहे मजबूत संकेतों ने मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार को नई उंचाई दी है। सैंसेक्स आज 106.50 अंक अर्थात 0.29% बढ़कर 36,825.10 पर और निफ्टी 49.55 अंक यानि 0.45% बढ़कर 11,134.30 पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त रही। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1.77% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.21% की बढ़त दिखी। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.34 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : शेल्टर होम में 16 बच्चियों से दुष्कर्म,6 लड़कियां गायब,एक की हत्या कर शव परिसर में दफनाने का आरोप
कारोबारी सत्र के दौरान आज बैंक शेयरों में गिरावट देखने में आई। बैंक निफ्टी इंडेक्स 44 अंक गिरकर 26974 के पर बंद हुआ। निफ्टी फार्मा में 1.25%, निफ्टी ऑटो में 0.84%, निफ्टी मेटल में 2.99% की गिरावट रही।
वहीं आज टॉप गेनर्स शेयरों में ग्रासिम, हिंडाल्को, लार्सन, अल्ट्रा टेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, वेदांता, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, आइडिया रहे जबकि टॉप लूजर्स में कोटक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, एचयूएल, विप्रो के शेयर्स रहे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



