फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर की बाजार में सपाट शुरुआत

फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर की बाजार में सपाट शुरुआत

फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर की बाजार में सपाट शुरुआत
Modified Date: October 7, 2025 / 11:09 am IST
Published Date: October 7, 2025 11:09 am IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) फैबटेक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर ने मंगलवार को बाजार में सपाट शुरुआत की।

बीएसई पर शेयर 191 रुपये के निर्गम मूल्य के बराबर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 2.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 186 रुपये पर आ गया।

एनएसई पर इसने 192 रुपये पर शुरुआत की जो निर्गम मूल्य से 0.52 प्रतिशत अधिक है।

 ⁠

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 826.78 करोड़ रुपये रहा।

फैबटेक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत बुधवार को बोली के अंतिम दिन 2.03 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी के 230 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का मूल्य दायरा 181-191 रुपये प्रति शेयर था।

आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण, अधिग्रहणों के माध्यम से विकास पहलों को आगे बढ़ाने और कंपनी के सामान्य कामकाजों के लिए किया जाएगा।

फैबटेक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड औषधि, जैव प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य देखभाल उद्योग के लिए पूर्ण इंजीनियरिंग समाधान प्रदान करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में