रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर चार दिनों में लगभग आठ प्रतिशत टूटा
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर चार दिनों में लगभग आठ प्रतिशत टूटा
नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में पिछले चार कारोबारी सत्रों से गिरावट जारी है। इसमें लगभग आठ प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है।
बीएसई में पिछले चार कारोबारी दिनों में यह शेयर 7.67 प्रतिशत टूटा है।
शेयर में गिरावट के रुख को देखते हुए, कंपनी का बाजार मूल्यांकन चार दिनों में 1,65,299.15 करोड़ रुपये घटकर 19,89,679.45 करोड़ रुपये रह गया है।
कंपनी का शेयर बृहस्पतिवार को बीएसई में 2.25 प्रतिशत घटकर 1,470.30 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 2.37 प्रतिशत टूटकर 1,468.45 रुपये पर आ गया था।
एनएसई में कंपनी का शेयर 2.23 प्रतिशत टूटकर 1,470.60 रुपये पर रहा।
बृहस्पतिवार को बाजार में आई तेज गिरावट में रिलायंस जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 780.18 अंक यानी 0.92 प्रतिशत टूटकर 84,180.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 851.04 अंक यानी लगभग एक प्रतिशत टूटकर 84,110.10 पर रहा।
पचास शेयरों वाला निफ्टी 263.90 अंक यानी 1.01 प्रतिशत टूटकर 25,876.85 पर रहा।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook


