रिसोर्सेज लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य से 39 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध
रिसोर्सेज लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य से 39 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध
नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) मक्का आधारित विशेष उत्पाद बनाने कंपनी रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 102 रुपये से 39 प्रतिशत की बढ़त के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 141.80 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 42.84 प्रतिशत चढ़कर 145.70 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर इसने 38.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 141 रुपये पर शुरुआत की।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,377.52 करोड़ रुपये रहा।
रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को बोली के अंतिम दिन 159.88 गुना से अधिक अभिदान मिला था।
आईपीओ 210 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और प्रवर्तकों द्वारा 96 करोड़ रुपये के 94.12 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था। इसके लिए मूल्य दायरा 96-102 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
नए निर्गम से प्राप्त राशि में से 159 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा।
भाषा निहारिका
निहारिका
निहारिका

Facebook



