शिव सुब्रमणियम ने सिडबी के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला

शिव सुब्रमणियम ने सिडबी के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला

शिव सुब्रमणियम ने सिडबी के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: April 19, 2021 12:23 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने सोमवार को कहा कि शिव सुब्रमणियम रमण ने बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है।

सिडबी की विज्ञप्ति के अनुसार उनकी नियुक्ति 19 अप्रैल, 2021 से तीन साल के लिये हुई है।

सिडबी सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के वित्त पोषण और उन्हें बढ़ावा तथा विकास कार्यों से जुड़ा प्रमुख संस्थान है।

 ⁠

इस नियुक्ति से पहले रमण नेशनल ई-गवर्नेन्स सर्विसेज लि. (एनईएसएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी थे।

रमण 1991 बैच के भारतीय ऑडिट और लेखा सेवा अधिकारी हैं और एनईएसएल में आने से पहले झारखंड के प्रधान महालेखाकार (2015-16) थे।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में