चौथी तिमाही में नौ शहरों में शॉपिंग मॉल की किराया आय में 24 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान

चौथी तिमाही में नौ शहरों में शॉपिंग मॉल की किराया आय में 24 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान

  •  
  • Publish Date - January 25, 2022 / 07:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) देश के नौ शहरों में चालू वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च, 2021 तिमाही के दौरान 23 शॉपिंग मॉल की किराया आमदनी घटकर लगभग 300 करोड़ रुपये रह सकती है। रेटिंग एजेंसी इक्रा की एक रिपोर्ट के अनुसार इसमें पिछली तिमाही की तुलना में आय में 24 प्रतिशत की कमी आ सकती है।

इक्रा के अनुमान में नौ शहरों में 1.42 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्रफल पर स्थित 23 मॉल शामिल हैं।

रेटिंग एजेंसी ने बताया कि विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के कारण इस महीने मॉल में ग्राहकों की संख्या और कारोबार में गिरावट आई है।

इक्रा की क्षेत्र प्रमुख (कॉरपोरेट रेटिंग) अनुपमा रेड्डी ने संपर्क किये जाने पर कहा कि इन 23 मॉल का किराया आमदनी इससे पिछली तिमाही में अनुमानित 400 करोड़ रुपये से 24 प्रतिशत कम रह सकती है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कोरोना महामारी से पहले की स्थिति यानी वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में इन 23 मॉल ने किराये से 470 करोड़ रुपये की कमाई की थी।’’

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन के कारण वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में इन माल की किराया आय गिरकर 85 करोड़ रुपये रह गई थी।

वहीं वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में इन मॉल की किराये की आय लगभग 355 करोड़ रुपये थी।

रेड्डी ने कहा, ‘‘ओमीक्रोन की वजह से जनवरी, 2022 में तीसरी लहर की शुरुआत से कई राज्यों द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के कारण किराया आय पर असर पड़ा है। इसके कारण चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान किराया आमदनी 24 प्रतिशत घट सकती है।’’

भाषा जतिन अजय

अजय