श्रीजी शिपिंग ग्लोबल के 411 करोड़ रुपये के आईपीओ को 58.10 गुना अभिदान
श्रीजी शिपिंग ग्लोबल के 411 करोड़ रुपये के आईपीओ को 58.10 गुना अभिदान
नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड की शेयर बिक्री को बृहस्पतिवार को बोली के अंतिम दिन 58.10 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 1,14,08,600 शेयरों के मुकाबले 66,27,99,002 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटे को 110.41 गुना अभिदान मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 72.70 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 21.94 गुना अभिदान मिला।
श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड की 411 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री को मंगलवार को शेयर बिक्री के पहले दिन 2.13 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।
कंपनी ने सोमवार को बड़े निवेशकों से 123 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए।
भाषा योगेश रमण
रमण

Facebook



