श्री केबी रियल्टी ने नीलामी के जरिए 122 करोड़ रुपये में ग्रेटर नोएडा में तीन एकड़ जमीन खरीदी
श्री केबी रियल्टी ने नीलामी के जरिए 122 करोड़ रुपये में ग्रेटर नोएडा में तीन एकड़ जमीन खरीदी
नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) जमीन, मकान के विकास से जुड़ी श्री केबी रियल्टी ने ग्रेटर नोएडा में नीलामी के जरिए 122 करोड़ रुपये में लगभग तीन एकड़ जमीन खरीदी है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसने 12,000 वर्ग मीटर (2.97 एकड़) भूखंड 122 करोड़ रुपये में खरीदा है, जिसमें ‘पट्टा किराया’ और ‘स्टाम्प ड्यूटी चार्ज’ शामिल हैं।
कंपनी ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित यह जमीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा हाल ही में आयोजित नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से खरीदी है।
श्री केबी ग्रुप के संस्थापक राकेश सिंघल ने कहा, ‘‘हमारी खरीदी गई जमीन पर 8.5 लाख वर्ग फुट के निर्मित क्षेत्र वाली एक वाणिज्यिक परियोजना विकसित करने की योजना है। इसमें निर्माण पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे।’’
सिंघल ने कहा कि परियोजना कंपनी स्वयं के कोष से विकसित करेगी।
उन्होंने कहा कि कई आवासीय परियोजनाओं के पूरा होने की वजह से ग्रेटर नोएडा में वाणिज्यिक जगहों की मांग बहुत ज्यादा है।
वर्ष 2005 में गठित नोएडा की कंपनी श्री केबी रियल्टी ने अब तक दिल्ली-एनसीआर में कई आवासीय और व्यावसायिक परियोजनाएं विकसित की हैं।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
रमण

Facebook


