श्रीराम फाइनेंस का शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत घटकर 2,530 करोड़ रुपये पर

श्रीराम फाइनेंस का शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत घटकर 2,530 करोड़ रुपये पर

श्रीराम फाइनेंस का शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत घटकर 2,530 करोड़ रुपये पर
Modified Date: January 23, 2026 / 10:37 pm IST
Published Date: January 23, 2026 10:37 pm IST

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) श्रीराम फाइनेंस ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत घटकर 2,530 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने पिछले साल की इसी तिमाही में 3,249 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही (सितंबर तिमाही) में 2,314 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

कंपनी का तीसरी तिमाही का एकल आधार पर शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 3,570 करोड़ रुपये से घटकर 2,522 करोड़ रुपये रह गया। गौरतलब है कि कंपनी को पिछले साल की इसी अवधि में अपनी आवास वित्त इकाई की बिक्री से लाभ हुआ था, जिससे उस समय मुनाफा अधिक दिखा था।

समीक्षाधीन तिमाही के लिए कंपनी की मुख्य शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 16 प्रतिशत बढ़कर 6,765 करोड़ रुपये हो गई। प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) में 14.63 प्रतिशत का उछाल आया और शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 0.10 प्रतिशत बढ़कर 8.58 प्रतिशत हो गया।

कंपनी के प्रबंध निदेशक पराग शर्मा ने कहा कि कंपनी भविष्य में 8.5 प्रतिशत से अधिक का एनआईएम बनाए रखने के प्रति आश्वस्त है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में