श्रीराम प्रॉपर्टीज ने बेंगलुरु में चार एकड़ जमीन खरीदी, राजस्व लक्ष्य 250 करोड़ रुपये

श्रीराम प्रॉपर्टीज ने बेंगलुरु में चार एकड़ जमीन खरीदी, राजस्व लक्ष्य 250 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 03:07 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 03:07 PM IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) श्रीराम प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने बेंगलुरु में आवासीय परियोजना बनाने के लिए चार एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी ने इस परियोजना के लिए राजस्व लक्ष्य 250 करोड़ रुपये तय किया है।

श्रीराम फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह जमीन बेंगलुरु में इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास चंदापुरा में है।

कंपनी ने हालांकि सौदे की कीमत की घोषणा नहीं की है।

श्रीराम प्रॉपर्टीज लगभग चार लाख वर्ग फुट क्षेत्र में 350 अपार्टमेंट तैयार करेगी।

कंपनी ने कहा, “इस परियोजना से 250 करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी हो सकती है और अगले तीन साल में यह तैयार हो सकती है। कंपनी चालू वित्त वर्ष के दौरान इस परियोजना को शुरू करने का लक्ष्य बना रही है।”

श्रीराम प्रॉपर्टीज के पास 31 मार्च, 2024 तक 5.1 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्रफल में 47 परियोजनाएं हैं, जिनमें 25 परियोजनाओं पर काम चल रहा है।

इस सौदे पर कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मुरली मलयप्पन ने कहा, “यह रणनीतिक निवेश हमारे एक मुख्य बाजार बेंगलुरु में हमारी उपस्थिति बढ़ाने के लक्ष्य के साथ मेल खाता है…।’’

भाषा अनुराग रमण

रमण