श्याम मेटलिक्स को 1,107 करोड़ रुपए का आईपीओ लाने के लिए सेबी से मंजूरी मिली

श्याम मेटलिक्स को 1,107 करोड़ रुपए का आईपीओ लाने के लिए सेबी से मंजूरी मिली

श्याम मेटलिक्स को 1,107 करोड़ रुपए का आईपीओ लाने के लिए सेबी से मंजूरी मिली
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: May 17, 2021 4:49 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) एकीकृत धातु का उत्पादन करने वाली कंपनी श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड को प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम के जरिए 1,107 करोड़ रुपए जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गयी है।

आईपीओ की विवरण पुस्तिका के मुताबिक आईपीओ में 657 करोड़ रुपए के नए शेयर और मौजूदा शेयरधारकों के 450 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है।

बिक्री की पेशकश (ऑफर फोर सेल) में हिस्सा लेने वालों में शुभम कैपिटल, शुभम बिल्डवेल, कल्पतरु हाउसफिन एंड ट्रेडिंग, डोरिट ट्रैकॉन, नारंतक डीलकॉम और टॉपलाइट मर्केंटाइल शामिल होंगे।

 ⁠

सेबी ने सोमवार को बताया कि श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी ने फरवरी में उसके पास प्रारंभिक आईपीओ पत्र दायर किए थे और आईपीओ के लिए 11 मई को मंजूरी दे दी गयी।

किसी भी कंपनी के लिए प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ), अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) और राइट्स शेयर लाने की खातिर सेबी से मंजूरी लेना जरूरी है।

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में