श्याम मेटेलिक्स के आईपीओ को पहले दिन 1.23 गुना अभिदान

श्याम मेटेलिक्स के आईपीओ को पहले दिन 1.23 गुना अभिदान

श्याम मेटेलिक्स के आईपीओ को पहले दिन 1.23 गुना अभिदान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: June 14, 2021 3:56 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) श्याम मेटेलिक्स एंड एनर्जी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को निर्गम के पहले दिन 1.23 गुना अभिदान मिला।

बीएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 2,10,90,890 शेयरों के आईपीओ पर पहले दिन 2,59,39,755 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 70 प्रतिशत तथा खुदरा निवेशकों के खंड को 2.19 गुना अभिदान मिला। श्याम मेटेलिक्स एंड एनर्जी लि. ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 270 करोड़ रुपये जुटाए थे।

 ⁠

आईपीओ के तहत 657 करोड़ रुपये के नए शेयरों तथा मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 252 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश की गई है।

कंपनी के 909 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 303-306 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ 16 जून को बंद होगा।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में