सिडबी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 9 प्रतिशत बढ़कर 630 करोड़ रुपये रहा

सिडबी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 9 प्रतिशत बढ़कर 630 करोड़ रुपये रहा

सिडबी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 9 प्रतिशत बढ़कर 630 करोड़ रुपये रहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: February 15, 2021 4:30 pm IST

मुंबई, 15 फरवरी (भाषा) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) का शुद्ध लाभ 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 9 प्रतिशत बढ़कर 630 करोड़ रुपये रहा।

सिडबी ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में उसका लाभ 578 करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले नौ महीनों में सिडबी का शुद्ध लाभ 38.4 प्रतिशत बढ़कर 2,165 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,564 करोड़ रुपये था।

 ⁠

बैंक की शुद्ध ब्याज आय 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 840 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 816 करोड़ रुपये थी।

वहीं चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि मे शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 2,898 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,370 करोड़ रुपये थी।

विज्ञप्ति के अनुसार बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) घटकर 669 करोड़ रुपये (0.47 प्रतिशत) रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,550 करोड़ रुपये (0.97 प्रतिशत) था।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में