नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) जमीन, मकान के विकास से जुड़ी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में बढ़कर 29.13 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार यह जानकारी दी। एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2.17 करोड़ रुपये था।
सिग्नेचर ग्लोबल की कुल आय दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 86.21 करोड़ रुपये रही जो जो एक साल पहले इसी तिमाही में 30.17 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने वित्तीय परिणाम पर कहा, ‘‘लाभ में वृद्धि हमारी रणनीतिक पहल और निष्पादन क्षमताओं की सफलता को दर्शाती है…।’’
भाषा रमण अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)