सिग्नेचर ग्लोबल गुरुग्राम में दो नई परियोजनाओं पर 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी: चेयरमैन

सिग्नेचर ग्लोबल गुरुग्राम में दो नई परियोजनाओं पर 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी: चेयरमैन

सिग्नेचर ग्लोबल गुरुग्राम में दो नई परियोजनाओं पर 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी: चेयरमैन
Modified Date: March 14, 2025 / 06:00 pm IST
Published Date: March 14, 2025 6:00 pm IST

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) रियल्टी फर्म सिग्नेचर ग्लोबल गुरुग्राम में दो नई आवासीय परियोजनाओं के विकास के लिए लगभग 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने यह जानकारी दी।

उन्होंने पीटीआई-भाषा के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि अगली तिमाही में कंपनी गुरुग्राम में दो प्रीमियम आवासीय परियोजनाओं में 40 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र की पेशकश करने की योजना बना रही है।

अग्रवाल ने कहा, ”हम 2-5 करोड़ रुपये की कीमत वाले मूल्य-वर्ग पर ध्यान देंगे, जहां हमें भारी मांग लेकिन सीमित आपूर्ति देखने को मिल रही है।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि आवासीय संपत्तियों, विशेष रूप से बड़ी प्रतिष्ठित कंपनियों के लिए मांग मजबूत बनी हुई है।

उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि पिछले कुछ वर्षों में देखी गई भारी तेजी कुछ हद तक कम हो गई है।

दो नई आवासीय परियोजनाओं को विकसित करने की कुल लागत के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह भूमि, निर्माण और अन्य लागतों सहित लगभग 4,000 करोड़ रुपये होगी।

सिग्नेचर ग्लोबल ने इस वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में 8,670 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,120 करोड़ रुपये से तेज वृद्धि को दर्शाता है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में