सिग्नेचर ग्लोबल सितंबर तिमाही में गुरुग्राम में 6,000 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजना पेश करेगी

सिग्नेचर ग्लोबल सितंबर तिमाही में गुरुग्राम में 6,000 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजना पेश करेगी

सिग्नेचर ग्लोबल सितंबर तिमाही में गुरुग्राम में 6,000 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजना पेश करेगी
Modified Date: July 20, 2025 / 03:37 pm IST
Published Date: July 20, 2025 3:37 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने अंतिम उपयोगकर्ताओं और निवेशकों की मांग को पूरा करने के लिए चालू तिमाही में गुरुग्राम में 6,000 करोड़ रुपये मूल्य के घरों की पेशकश की योजना बनाई है।

सिग्नेचर ग्लोबल पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में बिक्री बुकिंग के मामले में पांचवीं सबसे बड़ी सूचीबद्ध रियल एस्टेट कंपनी थी। सिग्नेचर ग्लोबल से आगे गोदरेज प्रॉपर्टीज, डीएलएफ, लोढ़ा समूह और प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड थीं।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 10,290 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग दर्ज की थी।

 ⁠

पीटीआई-भाषा से विशेष बातचीत में, सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने जून तिमाही के दौरान गुरुग्राम में एक आवासीय परियोजना शुरू की है, जिसकी कुल राजस्व क्षमता लगभग 3,500 करोड़ रुपये है।

उन्होंने कहा, “हम चालू तिमाही में 35-40 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल वाली आवासीय परियोजना शुरू करने की योजना बना रहे हैं। इसकी कुल बिक्री क्षमता लगभग 6,000 करोड़ रुपये होगी।”

अग्रवाल ने कहा कि मांग, खासकर अच्छे ब्रांड के लिए लगातार मजबूत बनी हुई है।

उन्होंने कहा, “सबसे ज़्यादा मांग दो-चार करोड़ रुपये की श्रेणी में है।”

हाल ही में, एक रियल एस्टेट सम्मेलन के दौरान, अग्रवाल ने ज़ोर देकर कहा था कि गुरुग्राम के आवास बाज़ार में कोई बुलबुला नहीं है। उन्होंने कीमतों में किसी भी तरह की गिरावट की संभावना से इनकार किया था।

अग्रवाल को चालू वित्त वर्ष में 12,500 करोड़ रुपये मूल्य के घर बेचने के अपने लक्ष्य को हासिल करने का भरोसा है। हालांकि, जून तिमाही में कंपनी की बिक्री बुकिंग में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में