सिलिकॉन रेंटल का आईपीओ 28 सितंबर को, बीएसई एसएमई मंच पर होगा सूचीबद्ध
सिलिकॉन रेंटल का आईपीओ 28 सितंबर को, बीएसई एसएमई मंच पर होगा सूचीबद्ध
नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) किराये पर लैपटॉप, डेस्कटॉप जैसे सूचना प्रौद्योगिकी उत्पाद उपलब्ध कराने वाली कंपनी सिलिकॉन रेंटल सॉल्यूशंस लिमिटेड का 21 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 28 सितंबर को खुलेगा।
कंपनी ने सोमवार को बताया कि आईपीओ 28 सितंबर को खुलेगा और 30 सितंबर को बंद होगा। बिक्री के लिए रखे गए शेयर बीएसई के एसएमई मंच पर सूचीबद्ध होंगे।
सिलिकॉन रेंटल आईपीओ के तहत 10 रुपये अंकित मूल्य के 27.12 लाख शेयर जारी करेगी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 78 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजय हरीश मोतियानी ने कहा कि आईपीओ के जरिये प्राप्त होने वाले धन में से 8.55 करोड़ रुपये का उपयोग पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा। वहीं, कर्ज अदायगी के लिए 8.5 करोड़ और शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
भाषा जतिन जतिन रमण
रमण

Facebook



