पश्चिम एशिया में तनाव के बीच चांदी का वायदा भाव 671 रुपये मजबूत
पश्चिम एशिया में तनाव के बीच चांदी का वायदा भाव 671 रुपये मजबूत
नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में तेजी का रुख जारी रहा और यह 671 रुपये बढ़कर 1,25,132 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, दिसंबर डिलिवरी के लिए चांदी के अनुबंध का भाव 671 रुपये या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 1,25,132 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, जिसमें 17,714 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
जिंस बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, कतर के दोहा में इजराइल द्वारा हमास के वरिष्ठ नेतृत्व पर हमले के बाद पश्चिम एशिया क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच चांदी में तेजी जारी रही।
एक विशेषज्ञ ने कहा, ‘‘व्यापारियों का ध्यान अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों पर रहेगा, जिसमें बाद में जारी होने वाले उत्पादक मूल्य मुद्रास्फीति के आंकड़े और बृहस्पतिवार को आने वाले उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति के आंकड़े शामिल हैं, जो फेडरल रिजर्व के ब्याज दर चक्र के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकते हैं।’’
विदेशी बाजारों में, कॉमेक्स चांदी वायदा 1.02 प्रतिशत बढ़कर 41.76 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
मंगलवार को, वैश्विक बाजारों में चांदी 14 साल में पहली बार 42 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई थी। हालांकि, अमेरिकी रोजगार के संशोधन आंकड़ों के जारी होने के बाद, इसमें गिरावट आई।
भाषा अजय अजय
अजय

Facebook



