gold rate: चांदी की कीमतों ने लगाई आग, एक ही बार में 1300 रुपए हुआ महंगा, जानें क्या है सोने का दाम
gold rate: सर्राफा बाजार सजकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। लोग इस त्योहारी सीजन में जमकर गहने खरीदने की सोच रहे हैं।
Gold Silver Price Today 05 December 2024| Photo Credit: IBC24 FILE
नई दिल्ली: gold rate सितंबर के माह से त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में लोग जमकर खरीददारी करते हैं। वहीं दूसरी ओर त्योहारी सीजन को देखते हुए सर्राफा बाजार सजकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। लोग इस त्योहारी सीजन में जमकर गहने खरीदने की सोच रहे हैं। वहीं सोने चांदी के दामों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। बीते गुरुवार को चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। इंदौर में सुबह से लेकर सर्राफा बाजारों में चांदी की कीमतों को लेकर तेजी देखी गई है।
Read More: आज चमक उठेगी इन पांच राशि के जातकों की किस्मत, लक्ष्मी जी की कृपा से होगी फन की बारिश
gold rate गुरुवार को इंदौर में चांदी चौरसा 1300 रुपए उछल कर 84600 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। गुरुवार शाम को यूरोपीय बैंक के ब्याज दर में 0.60 प्रतिशत की कटौती के बाद सोने में उछाल आया। शाम को सोना 300 रूपए महंगा होकर 73800 रुपए बोला जाने लगा। गुरुवार को कॉमेक्स पर सोना वायदा 2518 डालर प्रति ओंस पर कारोबार करता देखा गया। वहीं चांदी वायदा 28.78 डालर प्रति ओंस पर मजबूत रही। शाम को फिर उछाल आया और सोने ने 2535 डालर के अपने पुराने स्तर को पीछे छोड़ते हुए 2542 डालर प्रति ओंस का सर्वोच्च स्तर छू लिया।
बात करें सोने की तो यहां सोना केडबरी रवा नकद में 73800 सोना (आरटीजीएस) 73650 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 67400 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 73500 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं चांदी चौरसा नकद 84600 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 84500 चांदी टंच 84600 रुपए प्रति किलो और चांदी सिक्का 980 रुपए प्रति नग बिका। बुधवार को चांदी चौरसा नकद 83300 रुपए पर बंद हुई थी।

Facebook



