Silver Pirce Today: फिर महंगी हुई चांदी, कीमतों में हुई ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, प्रति किलोग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने हजार रुपए
Silver Pirce Today: फिर महंगी हुई चांदी, कीमतों में हुई ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, प्रति किलोग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने हजार रुपए
(Silver Pirce Today/ Image Credit: Pixabay)
- चांदी ₹2,49,222 प्रति किलोग्राम पर पहुंची
- सोना ₹1,38,525 प्रति 10 ग्राम पर बढ़ा
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा भी मजबूत
नयी दिल्ली: Silver Pirce Today मजबूत वैश्विक रुख के बीच लगातार दो सत्रों की मुनाफावसूली के बाद वायदा कारोबार में शुक्रवार को लिवाली गतिविधियां बढ़ने के कारण चांदी की कीमत 5,898 रुपये चढ़कर 2,49,222 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जबकि सोना भी बढ़कर 1,38,525 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
Chandi Rate Today मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मार्च में आपूर्ति वाले चांदी की वायदा कीमत 5,898 रुपये यानी 2.42 प्रतिशत बढ़कर 2,49,222 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 12,424 लॉट के लिए कारोबार हुआ। एमसीएक्स में बृहस्पतिवार को चांदी 2,43,324 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। पिछले दो कारोबारी सत्रों में, चांदी की कीमतें मंगलवार को 2,58,811 रुपये प्रति किलोग्राम के बंद स्तर से 15,487 रुपये यानी छह प्रतिशत टूटी हैं।
इस बीच, फरवरी माह में डिलीवरी वाले सोना वायदा अनुबंध की कीमत भी 783 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत बढ़कर 1,38,525 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जिसमें 14,767 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, फरवरी डिलीवरी वाले कॉमेक्स सोना वायदा 21.74 डॉलर यानी 0.49 प्रतिशत बढ़कर 4,482.44 डॉलर प्रति औंस हो गया।

Facebook


