म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये निवेश 2025 में बढ़कर 3.34 लाख करोड़ रुपये पर
म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये निवेश 2025 में बढ़कर 3.34 लाख करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) अनुशासित और लंबी अवधि के संपत्ति सृजन को लेकर निवेशकों के बढ़ते रुझान के कारण व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) के जरिये म्यूचुअल फंड निवेश 2025 में 3.34 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार इससे पहले एसआईपी से 2024 में 2.68 लाख करोड़ रुपये और 2023 में 1.84 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया था।
आनंद राठी वेल्थ के संयुक्त सीईओ फिरोज अजीज ने कहा, ”आंकड़े बताते हैं कि निवेशकों ने लगातार बाजार की गिरावट का उपयोग अधिक निवेश करने के अवसर के रूप में किया है। वर्ष 2025 में 3.34 लाख करोड़ रुपये का कुल एसआईपी योगदान अल्पकालिक सट्टेबाजी के बजाय लंबी अवधि के इरादे और भरोसे को दर्शाता है।”
एसआईपी योगदान म्यूचुअल फंड प्रवाह की रीढ़ बना रहा। यह सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में लगातार 29,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा और दिसंबर में 31,000 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशकों के बीच एसआईपी की लोकप्रियता बढ़ रही है, क्योंकि ये बाजार की अस्थिरता या समय की चिंता किए बिना अनुशासित तरीके से निवेश करने में मदद करते हैं।
आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के प्रबंध निदेशक और सीईओ ए बालासुब्रमण्यम ने कहा कि वैश्विक अस्थिरता और बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच भी लगातार एसआईपी निवेश बढ़ती वित्तीय जागरूकता और अनुशासित निवेश को दर्शाता है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook


