सीतारमण ने पूंजीगत व्यय को बढ़ाकर 5.54 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया

सीतारमण ने पूंजीगत व्यय को बढ़ाकर 5.54 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया

सीतारमण ने पूंजीगत व्यय को बढ़ाकर 5.54 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: February 1, 2021 6:57 am IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले वित्त वर्ष में पूंजीगत व्यय में भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया है। सीतारमण ने सोमवार को आम बजट 2021-22 पेश करते हुए 2021-22 में पूंजीगत व्यय बढ़ाकर 5.54 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया है।

चालू वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पूंजीगत व्यय का बजट 4.39 लाख करोड़ रुपये है।

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि संभावित मौजूदा ढांचागत परिसंपत्तियों के लिए राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन शुरू की जाएगी। इसके तहत गेल (इंडिया) लि. , इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) की पाइपलाइनों का मौद्रिकरण किया जाएगा।

 ⁠

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में