सीतारमण एडीबी की सालाना बैठक में भाग लेने दक्षिण कोरिया आएंगी
सीतारमण एडीबी की सालाना बैठक में भाग लेने दक्षिण कोरिया आएंगी
इंचियोन (द. कोरिया), एक मई (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार को चार दिन की दक्षिण कोरिया यात्रा पर आ रही हैं।
वित्त मंत्री एडीबी के संचालन बोर्ड की 56वीं सालाना आम बैठक में भाग लेने के अलावा निवेशकों को संबोधित करेंगी तथा द्विपक्षीय बैठकों में शामिल होंगी।
एक बयान में कहा गया है कि इसके अलावा सीतारमण वैश्विक अर्थशास्त्रियों, एडीबी के सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगी।
साथ ही वित्त मंत्री वैश्विक उद्योग जगत के दिग्गजों और निवेशकों के साथ गोलमेज में भाग लेंगी। वह प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगी।
भाषा अजय अजय रमण
रमण

Facebook



