एसजेवीएन की राजस्थान में 10,000 मेगावॉट की सौर परियोजनाएं विकसित करने की योजना |

एसजेवीएन की राजस्थान में 10,000 मेगावॉट की सौर परियोजनाएं विकसित करने की योजना

एसजेवीएन की राजस्थान में 10,000 मेगावॉट की सौर परियोजनाएं विकसित करने की योजना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : February 8, 2022/8:29 pm IST

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन लि. राजस्थान में अगले पांच साल में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश से 10,000 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजनाएं लगाने पर विचार कर रही है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘एसजेवीएन ने राजस्थान में अगले पांच साल में 10,000 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजनाएं विकसित करने को लेकर अपनी योजना सौंपी है।’’

बयान के अनुसार, राजस्थान सरकार ने एसजेवीएन के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और जल्दी ही इस संदर्भ में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये जाएंगे।

कंपनी ने कहा कि एसजेवीएन ने आशय पत्र राजस्थान सरकार को सौंपा और स्वीकृति पत्र प्राप्त किया। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एसजेवीएन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

एसजेवीएन ने इन परियोजनाओं के विकास पर 50,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव किया है।

परियोजनाओं से वाणिज्यिक उत्पादन चरणबद्ध तरीके से शुरू होगा और उत्पादित बिजली लाभार्थियों को समीप के सब-स्टेशन के जरिये उपलब्ध करायी जाएगी।

भाषा

रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers