एसजेवीएन का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही में बढ़कर 61 करोड़ रुपये पर
एसजेवीएन का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही में बढ़कर 61 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत मुनाफा दोगुना से अधिक बढ़कर 61.08 करोड़ रुपये हो गया है। असाधारण आय की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 17.21 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
कंपनी के वित्तीय परिणामों में तिमाही के दौरान 103.84 करोड़ रुपये का असाधारण लाभ दिखाया है।
हालांकि, कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 582.78 करोड़ रुपये से घटकर 573.23 करोड़ रुपये रह गई।
पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के 1,359.30 करोड़ रुपये से घटकर 911.44 करोड़ रुपये रह गया।
वित्त वर्ष में कुल आय भी 2022-23 के 3,282.50 करोड़ रुपये से घटकर 2,876.96 करोड़ रुपये रह गई।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 2023-24 के लिए 65 पैसे प्रति शेयर के अंतिम लाभांश को भी मंजूरी दी, जो आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
अंतिम लाभांश फरवरी, 2024 में घोषित वित्त वर्ष 2024 के लिए 1.15 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



