एसजेवीएन की नैटवार मोरी जलविद्युत परियोजना वाणिज्यिक रूप से चालू

एसजेवीएन की नैटवार मोरी जलविद्युत परियोजना वाणिज्यिक रूप से चालू

एसजेवीएन की नैटवार मोरी जलविद्युत परियोजना वाणिज्यिक रूप से चालू
Modified Date: November 30, 2023 / 04:28 pm IST
Published Date: November 30, 2023 4:28 pm IST

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन लिमिटेड ने 60 मेगावाट क्षमता की नैटवार मोरी जलविद्युत परियोजना का पूरी तरह से वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है। तीस मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई से राष्ट्रीय ग्रिड को बिजली की आपूर्ति शुरू हो गयी है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने 60 मेगावाट की नैटवार मोरी जलविद्युत परियोजना (एनएमएचईपी) की दूसरी इकाई को राष्ट्रीय ग्रिड के साथ सफलतापूर्वक जोड़ दिया है।

एसजेवीएन ने कहा कि परियोजना के तहत 30-30 मेगावाट की दो उत्पादन इकाइयां हैं। पहली इकाई वाणिज्यिक रूप से 24 नवंबर, 2023 से चालू हुई थी।

 ⁠

यह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुना की एक प्रमुख सहायक नदी टोंस पर स्थित है।

इस परियोजना से सालाना 26.55 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होगी। कंपनी ने नैटवार मोरी एचईपी – बैनोल से स्नेल तक बिजली पारेषण के लिए 37 किलोमीटर 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण किया है।

परियोजना शुरू होने के बाद 12 प्रतिशत बिजली रॉयल्टी के तौर पर उत्तराखंड राज्य को नि:शुल्क देनी होगी।

इसके अलावा, परियोजना प्रभावित प्रत्येक परिवार को 10 साल तक प्रति माह 100 यूनिट बिजली की लागत के बराबर राशि प्रदान की जाएगी।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में