एसके फाइनेंस, बेलस्टार, ट्रांसरेल को आईपीओ लाने की मंजूरी मिली

एसके फाइनेंस, बेलस्टार, ट्रांसरेल को आईपीओ लाने की मंजूरी मिली

एसके फाइनेंस, बेलस्टार, ट्रांसरेल को आईपीओ लाने की मंजूरी मिली
Modified Date: September 2, 2024 / 07:03 pm IST
Published Date: September 2, 2024 7:03 pm IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) वाहन वित्त और व्यावसायिक ऋण प्रदाता एसके फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस की सूक्ष्म-वित्त इकाई बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस और ट्रांसरेल लाइटिंग को बाजार नियामक सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी मिल गई है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की तरफ से सोमवार को जारी एक अपडेट से यह जानकारी मिली। तीनों कंपनियों को 30 अगस्त को सेबी से आईपीओ लाने पर मंजूरी हासिल हुई।

आईपीओ संबधी दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, एसके फाइनेंस का प्रस्तावित निर्गम 500 करोड़ रुपये के नए शेयरों और प्रवर्तकों एवं निवेशकों के पास मौजूद 1,700 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री पेशकश का संयोजन है।

 ⁠

वहीं बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस का आईपीओ 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयरों और मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से 300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश का मेल होगा।

ट्रांसरेल लाइटिंग के सार्वजनिक निर्गम में 450 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और प्रवर्तक अजंमा होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।

इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में