स्कोडा ऑटो ने भारत में ‘रैपिड’ का सीमित संस्करण पेश किया, कीमत 11.99 लाख रु से शुरू

स्कोडा ऑटो ने भारत में 'रैपिड' का सीमित संस्करण पेश किया, कीमत 11.99 लाख रु से शुरू

  •  
  • Publish Date - October 4, 2021 / 03:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

limited edition of ‘Rapid’ in India : नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) चेक गणराज्य की कार कंपनी स्कोडा ऑटो ने सोमवार को भारत में अपनी मध्यम आकार की सेडान रैपिड का सीमित संस्करण पेश किया, जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

स्कोडा ऑटो इंडिया ने एक बयान में कहा कि रैपिड मैट संस्करण, कार्बन स्टील मैट रंग में उपलब्ध होगी और यह स्वचालित एवं मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्पों के साथ एक-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है।

मैनुअल ट्रांसमिशन संस्करण की कीमत 11.99 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन संस्करण की कीमत 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने इस लेकर कहा कि 2011 में पेश किए जाने के बाद से, एक लाख से अधिक ग्राहकों के साथ रैपिड भारत में सफल रही है। देश भर के कार प्रेमियों को यह काफी पसंद आयी है।

उन्होंने कहा कि इस सफलता को आगे बढ़ाते हुए कंपनी को भारत में रैपिड मैट संस्करण पेश कर काफी खुशी हो रही है।

भाषा प्रणव

प्रणव