सेक्योआ इंडिया ने नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच के साथ की भागीदारी

सेक्योआ इंडिया ने नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच के साथ की भागीदारी

सेक्योआ इंडिया ने नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच के साथ की भागीदारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: December 3, 2020 12:12 pm IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर भाषा (भाषा) अमेरिका की उद्यम पूंजी कंपनी सेक्योआ कैपिटल की इकाई सेक्योआ इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने भारत में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच (डब्ल्यूईपी) के साथ गठजोड़ किया है।

कंपनी के बयान के अनुसार सेक्योआ इंडिया का भारत और दक्षिणपूर्व एशिया में महिला उद्यमिता कार्यक्रम सेक्योआ स्पार्क महिला उद्यमिता मंच के साथ एक साल के लिये गठजोड़ कर रहा है।

इस भागीदारी के तहत सेक्योआ इंडिया इच्छुक महिला कारोबारी संस्थापकों को उनके ज्ञान और कौशल के आधार पर उनके कारोबार को गठित करने तथा उसे आगे बढ़ाने में सहायता करेंगी।

 ⁠

इस बारे में नीति आयोग की वरिष्ठ सलाहकार अन्ना रॉय ने कहा, ‘‘कार्यक्रम को इस रूप से तैयार किया गया है जिससे चुनौतियों को उनकी नजरों से देखा जाए और उनके कारोबार को आगे बढ़ाने में ठोस मदद की जाए।’’

सेक्योआ इंडिया ने इस साल की शुरूआत में भारत और दक्षिणपूर्व एशिया में महिला संस्थापकों के बीच एक सर्वे किया था। सर्वे में शामिल महिला संस्थापकों में से 66 प्रतिशत ने कहा कि वे निवेशकों और कारोबारी दिग्गजों के साथ बैठक में शामिल होने और उनसे सीखने को इच्छुक हैं।

बयान के अनुसार सेक्योआ इंडिया इस कमी को पूरा करेगी। शुरू में वह 25 महिला उद्यमियों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल करेगी।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में