एसएलएमजी बेवरेजेज के संस्थापक एस एन लधानी का 85 वर्ष की आयु में निधन

एसएलएमजी बेवरेजेज के संस्थापक एस एन लधानी का 85 वर्ष की आयु में निधन

एसएलएमजी बेवरेजेज के संस्थापक एस एन लधानी का 85 वर्ष की आयु में निधन
Modified Date: May 5, 2025 / 10:33 pm IST
Published Date: May 5, 2025 10:33 pm IST

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) भारत में कोका-कोला के सबसे बड़े ‘बॉटलिंग’ साझेदार एसएलएमजी बेवरेजेज के संस्थापक एस एन लधानी का दो मई को बरेली में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।

कंपनी के बयान के अनुसार, लधानी ने एसएलएमजी बेवरेजेज की स्थापना की जो अब अयोध्या, अमेठी, आगरा, उत्तराखंड तथा मध्य प्रदेश में ‘बॉटलिंग’ संयंत्र संचालित करती है। कंपनी बिहार के बक्सर में एक नया संयंत्र स्थापित कर रही है।

लधानी का जन्म सात मार्च 1940 को अविभाजित भारत के सिंध प्रांत के सक्खर जिले के गुलाम घोट गांव में हुआ था। विभाजन के बाद वे अपने परिवार के साथ फैजाबाद (अब अयोध्या) आ गए थे।

 ⁠

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1957 में की। वे शुरू में निर्माण कार्य में शामिल रहे और बाद में 1980 के दशक में अयोध्या में कोल्ड स्टोरेज व्यवसाय में प्रवेश किया। इसी समय के आसपास ही उन्होंने पारले समूह के साथ मिलकर शीतल पेय उद्योग में प्रवेश किया जो उनके जीवन का एक बड़ा मोड़ था। 1992 में जब कोका-कोला ने भारतीय बाजार में फिर से प्रवेश किया, तो आगरा संयंत्र में उनकी देखरेख में पहली बोतल बनाई गई।

इसके अलावा, उन्होंने होटल, शॉपिंग मॉल, पशु आहार और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भी योगदान दिया।

भाषा निहारिका पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में