“स्मार्टनेस से बात बनती है गाड़ी नही”, वायरल हो रहा मोटरबाइक एक्सीडेंट का वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनो एक बाइक एक्सीडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बड़े खतरनाक तरीके से एक मोटर बाइक कार के धक्के की वजह से ट्रक से टकरा जाता है। लोग सड़कों पर एकदम फर्राटे से गाड़ियां चलाते नजर आते हैं और ऐसे में हादसों का शिकार हो जाते हैं।
motor bike accident: सोशल मीडिया पर इन दिनो एक बाइक एक्सीडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बड़े खतरनाक तरीके से एक मोटर बाइक कार के धक्के की वजह से ट्रक से टकरा जाता है। लोग सड़कों पर एकदम फर्राटे से गाड़ियां चलाते नजर आते हैं और ऐसे में हादसों का शिकार हो जाते हैं। ऐसा नहीं है कि हादसे सिर्फ उन्हीं के साथ होते हैं, बल्कि उनकी वजह से दूसरे लोग भी हादसे का शिकार हो जाते हैं और गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। एसे में हमें सावधानी के साथ गाड़ियां चलानी चाहिए। बाइक का ड्राइवर बाद में ऑर्ग्यूमेंट करता कार वाले से लेकिन कार वाले ने कहा कि, स्मार्टनेस से बात बनती है गाड़ी नही, इसिलिए थोड़ी धीरे चलाया करों। हालाकि यह बात वीडियो से काट दी गई है।
Dumbass 🙄 pic.twitter.com/f3NisP35Um
— Vicious Videos (@ViciousVideos) August 27, 2022
एसा हादसा जिसमें किस्मत और ट्रक ड्राइवर की समझदारी से शख्स की जान बच जाती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Vicious Videos नाम की आईडी से शेयर किया गया है। महज 31 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 15 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘यही कारण है कि मोटरसाइकिलों से होने वाली मौतों के आंकड़े इतने अधिक हैं’।
Read More:मोबाइल गेम खेलने के लिए 10000 रुपए महीने में रखा था आदमी, अचानक जीत गया 6 करोड़ रुपए, फिर…

Facebook



