सॉफ्टबैंक ने ओला इलेक्ट्रिक में 2.15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
सॉफ्टबैंक ने ओला इलेक्ट्रिक में 2.15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) जापान की बहुराष्ट्रीय निवेश कंपनी सॉफ्टबैंक ने अपनी निवेश कंपनी एसवीएफ II ऑस्ट्रिच (डीई) एलएलसी के जरिये ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अपनी 2.15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है।
इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में बताया कि एसवीएफ II ओस्ट्रिच (डीई) एलएलसी ने तीन सितंबर 2025 और पांच जनवरी 2026 के बीच कई चरणों में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के कुल 94,628,299 शेयर बेचे हैं। पांच जनवरी 2026 को हुई बिक्री सेबी (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) के नियमों के तहत निर्धारित दो प्रतिशत की सीमा का उल्लंघन करती है।
इस लेन-देन के बाद, ओला इलेक्ट्रिक में एसवीएफ II ओस्ट्रिच (डीई) एलएलसी की हिस्सेदारी पहले के 15.68 प्रतिशत से घटकर 13.53 प्रतिशत हो गई है।
एसवीएफ II ऑस्ट्रिच (डीई) एलएलसी ने पिछले साल भी 15 जुलाई 2025 और दो सितंबर 2025 के बीच कई चरणों में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के कुल 94,943,459 शेयर बेचे थे। इससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 17.83 प्रतिशत से घटकर 15.68 प्रतिशत रह गई थी।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook


