सोनोवाल ने डिजिटल मंच ‘सागर मंथन’ पेश किया |

सोनोवाल ने डिजिटल मंच ‘सागर मंथन’ पेश किया

सोनोवाल ने डिजिटल मंच ‘सागर मंथन’ पेश किया

: , March 23, 2023 / 09:33 PM IST

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) केंद्रीय बंदरगाह, पोत-परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बृहस्पतिवार को डिजिटल मंच ‘सागर मंथन’ पेश किया। इस मंच पर बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय, और अन्य सहायक कंपनियों के बारे में सभी एकीकृत आंकड़े मिलेंगे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह मंच सटीक और त्वरित जानकारी देते हुए कई विभागों की कार्यशैली में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा।

इस अवसर पर सोनोवाल ने कहा कि सागर मंथन मंच को पेश करने से संगठनों के समग्र प्रदर्शन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)